नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है, दोस्तों अगर आप ज़िन्दगी में सफल होना चाहते हो तो जरूर करे यह काम |
- सबसे पहले सुबह उठकर अपने माँ बाप का आशीर्वाद लेना चाहिए , नहाकर पाठ पूजा करनी चाहिए , ज़िंदगी में कभी भी किसी की रीस नहीं करनी चाहिए ,जो भी आपको भगवान ने दिया है उसी से खुश रहना चाहिए, और शुक्रिया करना चाहिए ,ज़िन्दगी में कुछ भी पाने के लिए जल्दी नहीं करनी चाहिए अक्सर अच्छी चीज़े पाने के लिए समय बहुत लगता है |
- कभी भी किसी का बुरा नहीं सोचना चाहिए ,ज़िन्दगी में भूखे रहना मंजूर है मगर किसी के हक़ और मेहनत के पैसे नहीं मरने चाहिए , ज़िन्दगी में कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए की मै गरीब हू और वो अमीर है क्योकि अमीर आप भी बन सकते है मेहनत करके उसके लिए भगवान ने हमे हाथ पैर दिए है ,
- हम लोग क्या करते है यह सच है मै भी ऐसे ही करता हूँ ,हम लोग करते क्या है सोचते ज्यादा है और करते कम है ,सोच सोच में समय निकल जाता है ,हमे क्या करना चाहिए सोचना कम और करना ज्यादा चाहिए |
- कभी भी गुस्से से काम नहीं लेना चाहिए ,शांत मन में सोचो समझो और करो ,जल्द बाज़ी में गुस्सा बहुत कुछ गलत करवा देता है जिससे फिर बाद में पछताना ना पढ जाये ,ज़िंदगी में पैसा कमाना बहुत मुश्किल काम है लेकिन कभी भी गलत तरीके से पैसा ना कमाए की बाद में वही पैसा आपको तंग करे ,अपनी हक़ और मेहनत करके ही पैसा कमाना चाहिए |
- कभी भी किसी के साथ धोखा नहीं करना चाहिए ,अपने घर वालो के साथ हमेशा प्यार से पेश आना चाहिए ,क्योकि उनके बगैर हमारा अपना कोई नहीं होता |