2017-09-02

चेहरे को गोरा बनाने के घेरलू उपाय

ऑयली स्किन के उपाय

ऑयली त्वचा को खत्म करने के लिए बेसन ,चावल का आटा ,दही और हल्दी को मिलाकर लेप लगाने से ऑयली खत्म  जाता है और शहद ,निम्बू का रस ,पुदीना का रस भी ऑयली को खत्म  करता है ,चेहरे पर खीरा जा ककड़ी घिसने से भी बहुत फ़ायदा मिलता है | मुल्तानी मिट्टी ,चंदन और हल्दी की  लेप से भी आयल खत्म  है  इस लेप को 30 मिनट तक लगाए रखे और फिर बाद में चेहरा धो ले | 

चेहरे को गोरा करने के उपाय 

बेसन ,दूध की  मिलाई और हल्दी का लेप बना लीजिये, इस लेप  चेहरे पर अच्छी तरह लगा लए,ऑयली त्वचा वाले यह उपाय न करे ,ड्राई स्किन वाले इसे कर सकते है ,पपीता चेहरे का रंग निखारने में सहायक है,अनानास और पक्के टमाटर को चेहरे पर लगाने से गोरापन आता है,तुलसी के पत्तो को पीस कर चेहरे पर लगाने से चेहरा खिल उठेगा,रंग गोरा करने के लिए हल्दी और नींबू का रस भी बहुत उत्तम है ,अगर कही बाहर से आते हो तो चेहरे  तरह से धो लये ताकि मैल न भरी रहे| 

Subscribe

Flickr