नीम के फायदे
नीम का तेल मसूड़ों की सूजन और दांतों की सड़न दूर करने में मदद करता है ,यह दांत दर्द ,दांत के सड़न आदि में फ़ायदा पहुंचाता है ,नीम के बीज के बने तेल को लगाने से झुर्रिया कम होती है ,नीम के पतों का रस चेहरे पर लगाने से मुहांसे खत्म हो जाते है | नीम के बीज का तेल त्वचा को नर्म ,चिकना और चमकदार बनाता है ,यह त्वचा को दाग धब्बो से मुकत करता है | नीम के बीज का तेल सोरेसिम ,एक्जिमा ,मुहासे आदि में लाभदायक है| नीम की पतियों का रस पीने से खून साफ होता है | नहाते समय नीम की ताज़ी पतियों को पानी में डालकर नहाना भी त्वचा के लिए अच्छा रहता है |
नीम का तेल पालतू जानवरो के कीटाणुओं से सक्रमित होने से बचाता है ,नीम के बीजो और पतों से बनी चाय किडनी ,मूत्राशय और प्रोस्टेट से जुडी बीमारियों में असरदार है | सुबह के वक्त नीम का जूस पीने से डायबिटीज़ कण्ट्रोल में रहता है , नीम की छाल और मेथी के चूर्ण को मिलाकर काढ़ा बनाकर कुछ दिन तक पीने से डायबिटीज़ में फ़ायदा पहुँचता है |
नीम मलेरिया को बढ़ने से रोकता है , चिकन पॉक्स के दाग को ख़त्म करने के लिए नीम के रस को प्रभावित हिस्से में लगाना चाहिए ,नीम की पत्ती के साथ शहद को मिलाकर सेवन करने से पीलिया रोग कम हो जाता है | नीम के रस ऑय ड्राप आँखों के लिए फ़ायदेमंद होता है | नीम के बीज का तेल घर में कीटाणुओं को दूर रखता है | अगर आपके पेट में कीड़ो की समस्या हो ,तो नीम के पतों के रस में शहद और काली मिर्च मिलाकर लिजिए यह फ़ायदेमंद है | नीम की पतियों को सुखाकर चीनी मिलाकर खाने से दस्त कम हो जाता है नीम के फूलो को मसलकर गरम पानी में डाल कर छान कर पिने से कब्ज दूर होता है |