सुनील ग्रोवर बिना नहीं चल रहा कपिल का शो ,फिर TRP की लिस्ट से हुआ बाहर |लगता है कपिल शर्मा के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे है | पहले आप सब को पता है की कपिल के शो की TRP की लिस्ट TOP 10 में थी | लेकिन जब से सुनील ग्रोवर और बाकि कलाकारों ने कपिल के शो छोड़ा है | तब से कपिल के शो की TRP की लिस्ट से पिछड़ता जा रहा है| पिछले हफ्ते अपने देखा ही होगा कपिल का शो TRP लिस्ट से बाहर था| जिसकी वजह सुनील ग्रोवर का शो में न होना ही बताया जा रहा था
और इस बार फिर शो की TRP लिस्ट में बहुत बुरा हल हुआ है |इस हफ्ते TRP की लिस्ट में जो अभी शुरू हुआ है NACH BALIYE भी शामिल हो गया है |लेकिन कपिल इस बार भी TRP की लिस्ट में जगह नहीं बना सके वैसे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े के बाद विधिया बालन ,अनुकशा शर्मा ,मनोज बाजपेयी और रवीना टंडन जैसे बॉलीवुड स्टार आये है| लेकिन इसके बाद भी शो की रेटिंग लगातार निचे गिरती जा रही है| अगर TRP लिस्ट की बात करे तो इस हफ्ते TRP में नागिन नंबर 1 पर है |इसके बाद यह सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है ,कुमकुम भाग्य .कर्म फल दाता शनि ,और NACH BALIYE8 के साथ शो ने इस लिस्ट में एन्ट्री ली है
2017-04-15
Home
Unlabelled
सुनील ग्रोवर बिना नहीं चल रहा कपिल का शो ,फिर TRP की लिस्ट से हुआ बाहर