2017-04-15

बिल्डिंग के अन्दर से गुजरती है ट्रेन




चाइना के लोगो को अब रेलवे स्टेशन जाने की जरूरत नहीं है | क्योकि लोगो को उन की बिल्डिंग से ही पिकउप कर लयेगी | यह सुन कर अजीब लग रहा होगा परन्तु यह सब सच है बढ़ते ट्रैफिक की वजह से चाइना ने ऐसी रेल तकनीक बनायीं | है और ऐसी रेलवे ट्रैक बनवाये है जो एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग से हो कर गुजरते है |
और लोगो को उनके घरो से ही यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है| अब आप यह सोच रहे होंगे की रेल के गुजरने से लोगो को परेशानी तो होती होगी तो चाइना ने इन ट्रेनों को बनाने बहुत ही खूबसूरत तकनीक का प्रयोग किया है | ताकि ट्रैन एक बिल्डिंग से गुजरे तो केवल इतनी ही आवाज़ आती है| जितनी आवाज़ बर्तन धोने में आती है  यह रेलवे सुविधा चाइना की चोंगकिंग  सिटी में दी गयी है 

Subscribe

Flickr