Georage v Nereaparambil यह वो नाम है जिसने दुबई में रह रहे भारतीयों के साथ ही सारे भारत को गर्व करने की एक वजह दी है | दुबई में मजूद दुनिया की सब से ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा जहा एक फ्लैट होना बहुत सारे लोगो का सपना है |वह केरल के Georage v Nereaparambil ने एक दो नहीं बल्कि पुरे 22 फ्लैट ख़रीदे है |केरल के थ्रिस्सूर में पैदा हुए Georage ने 11 साल की उम्र में पढ़ाई के साथ ही साइड बुसनेस्स शुरू कर दिया बड़े हुए मकैनिक बन गए पैसा बचाइया शाहजहां गए |यहाँ एयर कंडीशनर का बुसनेस्स शुरू किया बात 2010 की है Georage दुबई में दोस्त के साथ दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा देखने गए थे
दोस्त ने मज़ाक में कहा भाई यह बुर्ज खलीफा है दुनिया की सबसे महंगी इमारत सोचना भी मत तुम्हारी इतनी औकात नहीं की तुम इस पे कभी रह सखो इसमें घुसने के भी पैसे लगते है दोस्त की यह बात Georage के दिल पे लग गयी आज Georage ने उसी बुर्ज खलीफा में 6 सालो में 22 फ्लैट खरीद डालें | यह किसी एक इन्सान दवारा बुर्ज में ख़रीदे गए सबसे ज्यादा फ्लैट है| Georage दुबई में GEO Electrical Contracting कंपनी के मालिक है| आज GEO ग्रुप में 16 और कम्पनिया है Georage बताते है दुबई के बारे बहुत सुना था की वहा जो जाता है वो आमिर बन जाता है |बचाये हुए पैसो से 1976 में Georage शाहजहां चले गए थे यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी यहाँ उन्होंने acc का बुसनेस्स शुरू कर दिया दुबई में गर्मी ज्यादा होने से उनका यह बुसनेस्स चल निकला और वो कुछ समय बाद वो दुबई में अपनी एक कंपनी के मालिक बन गए