पहली बात नींबू का पूरी दुनिया में प्रयोग होता है नींबु एक ऐसा है जिसका रस से लेकर छिलको तक सारे का प्रयोग होता है ,नींबू में विटामिन ,खनिज और फाइबर ज्यादा मात्रा में होता है ,नींबू के छिलको को फेकने की जगह इसको चाय बनाने के लिए उपयोग करना चाहिए |
नींबू के छिलके को घर की सफाई के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है ,नींबू के छिलको को किसी जार में रख दो और ऊपर से उसमे सिरका डाल दो,ढक्कन बंद करके जार को 2 से 3 घंटे के लिए धुप में रख दे ,और इसे बीच बीच में हिलाते रहे,और बाद में इस मिश्रण को छान कर किसी साफ बोतल में रख लए,और आप इस होममेड नींबू क्लीनर का उपयोग किसी भी वस्तु की सफाई के लिए कर सकते हो ,नींबू के छिलको को हाथ के नाख़ून की सफाई के लिए भी प्रयोग किया जाता है | नींबू के छिलके त्वचा के लिए बहुत फ़ायदेमंद होते है ,यह त्वचा की सफाई ,कोमलता और चमक बढ़ाने में मदद करता है ,नींबू के छिलके को अपने चेहरे पर रगड़े और 10 मिंट बाद पानी से धो लए ,चमकदार त्वचा पाने के लिए सप्ताह में इसे 3 जा 4 बार करे | नींबू के रस की तुलना में इसके छिलके में विटामिन सी और ए ,कैल्शियम ,मैग्नीशियम अदिक होते है |