2017-08-16

चीन को खटकी मोदी ट्रम्प की दोस्ती कहा हमारी अमेरिका से लड़ाई का फ़ायदा उठा रहा है भारत



चीन को खटकी मोदी ट्रम्प की दोस्ती कहा हमारी अमेरिका से लड़ाई का फ़ायदा उठा रहा है भारत अब चीन की मीडिया ने भी भारत पर निशाना साधना शुरू कर दिया है चीन की वेबसाइट में भारत पर यह आरोप लगाया गया है की उसने डोकलाम विवाद को जनम दिया है और चीन की सीमा में घुसकर अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा रहा है ग्लोबल टाइम्स के अनुसार भारत ऐसा दक्षिण एशिया में अपना प्रभाव बनाए रखने के लिए कर रहा है रिपोर्ट के अनुसार इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार की आक्रमकता यह साफ बात है की भारत चीन के साथ कूटनीतिक विरोद को बढ़ाना चाह रहा है

पाकिस्तानी से दोस्ती की बात स्वीकारी 


 मीडिया रिपोर्ट में साफ कहा गया है की चीन पाकिस्तान को दोस्ती का बढ़ावा दे रहा है |और चीन पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर की वजह से उनके रिश्ते और मजबूत हुए है | सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं चीन ने नेपाल, श्री लंका, मालदीप, दक्षिण एशिया दूसरे देशो से भी अपने रिश्ते पर सुधार किया है | रिपोर्ट में कहा गया है की मोदी से पहले भारत की आर्थिक और राष्ट्रीय शक्ति में तेज़ी से विकास हुआ है |चीन की शक्ति इस दौरान और तेज़ी से बड़ी है |अब चीन तीव्रता से दक्षिण एशिया अपना प्रभाव बढ़ा रहा है और यही बात भारत को परेशान कर रही है |

खटकी अमेरिका से दोस्ती 

चीन की मीडिया के अनुसार भारत चीन और अमेरिका के टकराव का फ़ायदा उठा रहा है कहा गया है की भारत अपनी बढ़ती आर्थिक शक्ति की वजह से बीजिंग और नई दिल्ली के रिश्तो में खटास डाल रहा है और इस इलाके में बाद रहे चीन को दबदबे को रोकने की कोशिश कर रहा है  यही वजह है की चीन  सरकार के साथ कुछ दिन की दोस्ती  कर पीएम मोदी दोनों देशो को विवाद में झोंक रहे है

Subscribe

Flickr