बिजली महादेव कुल्लू हर बारह साल बाद गिरती है बिजली शिवलिंग पर भारत में भोलेबाबा के बहुत मंदिर है| उनमे से एक यह है मंदिर बिजली महादेव |यहाँ पर हर बारह साल बाद शिवलिंग पर गिरती है बिजली| कुल्लु में बहुत प्राचीन मंदिर है |
कहा जाता है की इस घाटी का रूप सांप का रूप है |इस सांप को भगवन शिवजी ने ही मारा था |जिस जगह पर मंदिर है वहा 12 साल बाद में भयंकर आकाशीय बिजली गिरती है |कहते है बिजली गिरने से मंदिर का शिवलिंग खंडित हो जाता है |
मंदिर के पंडित शिवलिंग के टुकड़े एकत्रित करके मक्खन के साथ जोड़ देते है |कुछ ही माह बाद यह शिवलिंग ठोस रूप ले लेता है|भगवान शिव यह नहीं चाहते थे की यह बिजली से किसी जन धन को नुकसान पहुंचे |भगवान शिवजी जी यह बिजली अपने ऊपर गिरवाते है |यह घाटी कुल्लू से सात किलोमीटर दूर है |बहुत दूर दूर से लोग यहाँ आते है |शिवरात्रि में यहाँ बहुत भीड़ होती है