2017-04-14

नाई ने खरीदीं अंबानी की कार

एक नाई के पास कितनी दौलत हो  सकती है इस सवाल का जवाब देना इतना आसान तो नहीं लेकिन इतना तो  कहा ही जा सकता है  की किसी नाई का क्रोरेपति होना जा अरबपति होना  मुश्किल है पर हम आपको जिस सक्श से मिला रहे है वो पेशे से नाई होने के बाद भी  अरबपति है और इस अरबपति ने अभी वो कार खरीदी जो भारत के सबसे अमीर सक्श मुकेश अंबानी चलाते है इस अरबपति का नाम है रमेश बाबू जो पेशे से नाई है वो बेंगलुरु में रहते है   अभी इन्होने mercedes कार  जर्मनी से इम्पोर्ट की है जिसकी कीमत 3  करोड़ 20 लाख है खास बात है यह है की बेंगलुरु में यह कार सिर्फ 3 लोगे के पास ही है
जिसमे एक नाम रमेश बाबू का भी है वैसे रमेश बाबू के पास इस कार के इलावा 1 royals royal  11 mercedes  3  audi  2 jaguar भी है अब आप सोच रहे होंगे की भला एक नाई अरबपति कैसे हो गया तो इसकी कहानी जरा इस तरह है रमेश बाबू ने काम की शुरुआत नाई के तौर पर की 1994 में रमेश बाबू ने मारुती omni  वैन खरीदी और उसे किराए पे चलाना शुरू कर दिया फिर क्या था busniess  बढ़ता गया और नतीजा सब देख रहे है वैसे इतनी दौलत कमाने के बाद भी रमेश बौ अपने पुराने पेशे को भूले नहीं है वो आज भी हर दिन अपने सैलून पर 5  घंटे काम करते है और 80  रुपए में लोगो के बाल काटते है रमेश बाबू का कहना है की भले ही उन्होंने दौलत कमा ली हो लेकिन वो अब भी अपनी जड़ों को नहीं भूले है इसे कहते है किस्मत रब जब किसी पर मेहरबान होता है तो ऐसा ही होता है 

Subscribe

Flickr