अफ़ग़ानिस्तान में ट्रम्प ने बनाया आंतकियों का कब्रिस्तान | | 72 साल बाद सबसे बड़ा अटैक ,सबसे बड़ा बम ,सबसे बड़ी करवाई , सबसे बड़ा अटैक बलास्ट नहीं सुपर बलास्ट ISIS पर ट्रम्प ने 10000 किलो की सर्जिकल स्ट्राइक, अफ़ग़ानिस्तान में धमाका धुआं-धुआं पाकिस्तान ISIS पर अब तक ता सब बसे बड़ा हमला , भारत की टेंशन पर अमेरिका का आक्रमण , अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिकी हमले में ISIS के 36 आंतकी मरे गए बगदादी की आंतकी ब्रांच पर हमला ट्रम्प का पहला बम दार ट्रेलर ,कहते है की इस बम से 1 .5 km का इलाका तबाह हो जाता है इस बम को MOAB बोलते है एक तीर से कई निशाने साध रहे है ट्रम्प .यहाँ पर बम गिरता है 300 मीटर गड्ढा बन जाता है यह हमला अफ़ग़ानिस्तान के पास नगरहार में हुआ है यहाँ पर आंतकी को ट्रेनिंग दी जाती थी
इस बम को पैराशूट से गिराया जाता है .यह बम 2003 में इराक पर हमले के लिए बना था अफ़ग़ानिस्तान में धमाका होने से पाकिस्तान में भूकंप ,भारत ने अफ़ग़ानिस्तान के लिए विकास के लिए $3 .1 अरब की मदद दी है |भारत ने तालिबान से लड़ने के लिए अफ़ग़ान एयरफोर्स को 4 एमआई, 35 हेलीकॉप्टर दिए है कल यह हमला पाकिस्तान बॉर्डर से 60km दूर ISIS के ठिकानो को निशाना बना कर किया गया था जिसमे 36 आंतकी मारे जाने की खबर है