2017-09-17

बिहार के 7 जिलों में अलर्ट जारी

ram rahim
हनीप्रीत


राम रहीम की हनीप्रीत तब से ही फरार है पुलिस तब से ही उसको तलाश करने के लिए हाथ पैर मार  रही है लेकिन अभी तक कुछ नहीं पता चला है राम रहीम की हनीप्रीत के बारे में ,हरियाणा की पुलिस ने अब बिहार की पुलिस से  सम्पर्क किया है,बिहार के उन 7 जिलों को अलर्ट जारी किया है जो नेपाल की सीमा के पास है ,इस सीमा पर अब हर गाड़ी की तलाशी शुरू कर दी है ,तलाशी के साथ साथ हनीप्रीत  के पोस्टर भी  साथ लगाए जा रहे हैं ,बताया जा रहा है की वो बिहार के रस्ते नेपाल भाग गयी है या फिर भागने की तैयारी में है बिहार के इन 7 जिलों में बहुत पुलिस लगा दी गयी है ,हर एक होटल के कमरे की भी तलाशी लई जा रही है|  

Subscribe

Flickr