माँ : मै ठीक हु बेटा यह बता तुम और बहु कैसे है दोनों ?
बेटा : हम दोनों ठीक है, माँ तुम्हारी बहुत याद आती है, अच्छा सुनो माँ मै अगले महीने इंडिया आ रहा हु तुम्हे लेने |
माँ: क्या
बेटा: हां माँ अब हम साथ में रहेंगे तुम्हारी बहु कह रही थी| माँ को अमेरिका ले आओ वहा अकेली माँ बहुत परेशान हो रही होगी |
बेटा: सुन रही हो माँ |
माँ: हां सुन रही हु बेटा , यह सुनकर माँ के आँखों में आंसू आ गए |और मन में ही बोलने लगी इतने साल बाद तुम्हे मेरी याद आयी |
बेटा : माँ हमे जल्दी ही वापिस जाना है अमेरिका |इसलिए जो भी किसी से पैसे लेने है वो लेकर रख लो |और तब तक मै किसी प्रॉपर्टी डीलर से मकान की बात करता हु|
माँ : मकान ?.........
बेटा : हां माँ यह मकान बेचना पड़ेगा,वरना कौन इसकी देख भाल करेगा |हम सब तो अब अमेरिका में रहेंगे |बेटे ने जल्दी में कम पैसो से ही मकान बेच दिया|
एयरपोर्ट में
बेटा : माँ तुम यहाँ बैठो मै अंदर जाकर सामान को चैक और वीसा का कम निपटा के आया |
माँ : ठीक है बेटा |
काफी समय बीत गया | एयरपोर्ट कर्मचारी माँ जी किसको मिलना है
माँ : मेरा बेटा अनादर टिकट लेने गया है |हम आज अमेरिका जा रहे है |
एयरपोर्ट कर्मचारी :लेकिन अंदर तो कोई भी नहीं है और अमेरिका जाने वाली सारी फ्लाइट दोपहर को ही चली गयी | कर्मचारी अंदर गया और कुछ देर बाद आकर बोला माँ जी आपका बेटा अम्रेरीका जाने वाली फ्लाइट से कब का जा चूका है |बूढ़ी माँ के आँखों में आंसू आ गये | किसी तरह वो घर वापिस गयी | जो की अब तक बिक चूका था रात को वो घर के बाहर रोड के फुटपाथ पे ही सो गयी |सुबह हुईं और एक दयालु मकान मालिक ने रहने को एक कमरा दे दिया |
थोड़ी पेंशन से घर का किराया और खाने का खर्चा निकल जाता था |एक दिन मकान मालिक माँ जी आप अपने किसी रिश्तेदार के पास क्यों नहीं चली जाती ,आपकी उम्र बहुत हो चुकी है अकेली कब तक रह पाओगे| माँ हा चली तो जाऊ पर कल को मेरा बेटा आया तो फिर उसका यहाँ ख्याल कौन रखेगा| इतना कह कर उसकी आँखों में आंसू आने लगे|
थोड़ी पेंशन से घर का किराया और खाने का खर्चा निकल जाता था |एक दिन मकान मालिक माँ जी आप अपने किसी रिश्तेदार के पास क्यों नहीं चली जाती ,आपकी उम्र बहुत हो चुकी है अकेली कब तक रह पाओगे| माँ हा चली तो जाऊ पर कल को मेरा बेटा आया तो फिर उसका यहाँ ख्याल कौन रखेगा| इतना कह कर उसकी आँखों में आंसू आने लगे|