ऐसी नींद सोया कि उठा ही नही कुंभकर्ण
रामलीला के मंच पर तोड़ा दम , मिली संतों वाली मौत , बलौंगी में पुलिस थाने के पास रामलीला
का मंच बना हुआ था सोमवार रात रामलीला में कुंभकर्ण ऐसी नींद सोया कि कबी उठेगा ही नही
कुभकर्ण का किरदार निभा रहे सुभाष सोने की एक्टिंग कर रहे थे , जिन्हें रावण ने उठाने के लिए सैनिक
भेजे| कुभकर्ण को उठाने के लिए सभी प्रयास किये गए लेकिन वह नही उठा दाल में काला देख आयोजोके
ने सुभाष को उठाने का प्रयास किया पर उसे कोई असर नही हुआ पानी के छींटें भी दिए पर वह हिला तक नही
कुभकर्ण की ड्रेस में ही सुभाष को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया , जहा डॉक्टर ने उसे मृत छोषित कर
दिया उसे हार्टअटैक आया था .