रैसलिंग के लिए खली ने छोड़ी 3 हॉलीवुड फिल्मे ग्रेट खली के नाम से मसहूर रेसलर दलीप सिंह राणा ने कहा
कि देश में रेसलिंग के विकास के लिए खली ने ३ बड़ी हॉलीवुड फिल्मे में काम करने से मना कर दिया है दिल्ही
के प्रगति मैदान में चल रहे है फ्रैंचाइज इंडिया एग्हिबिशन में अपने जिम ग्रेट खली के प्रमोशन के लिए पुहंचे
खली ने कहा कि उनके लिए देश से बढ़ के कुछ नहीं है और देश में रैसलिंग को बढ़ावा देने के लिए इन दिनों में
कांटिनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट और जिम खोलने का सारा ध्यान दे रहे है